दोस्तों, अगर आप History path yojna ढूंढ रहे हैं तो आपने सही पोस्ट पर CLICK किया है क्योंकि आपको यहां इतिहास पाठ योजना जिसका प्रकरण:– ”गुरुनानक का परिचय” को बताया गया है।
साथ ही इसे PDF Formate में डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।
History Lesson Plan b.ed
विद्यालय का नाम –
दिनांक:- विषय – इतिहास कालांश - ll
कक्षा:- प्रकरण – ‘’गुरुनानक का परिचय’’ समयावधि – 30 मिनट
शिक्षण उद्देश्य अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन
ज्ञानात्मक o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय, रचनाओं संबंधी तथ्यों का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय, रचनाओं संबंधी तथ्यों का प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे।
अवबोध o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय संबंधी विभिन्न तथ्यों को स्पष्ट कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय संबंधी विभिन्न तथ्यों का वर्गीकरण कर सकेंगे।
ज्ञानोपयोग o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय संबंधी प्राप्त जानकारी का उपयोग अपने भावी जीवन में कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय, रचनाओं संबंधी विभिन्न तथ्यों का सामान्यीकरण कर सकेंगे।
कौशल o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय, रचनाओं संबंधी विभिन्न तथ्यों को समझने की कुशलता का विकास कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक के परिचय से संबंधी विभिन्न तथ्यों को चार्ट बनाकर अंकित करने की दक्षता प्राप्त कर सकेंगे।
अभिरुचि o विद्यार्थी गुरुनानक से संबंधित विषय का अध्ययन करने के प्रति रुचि पैदा कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक से संबंधित गतिविधियों पर विचार-विमर्श करने में रुचि ले सकेंगे।
अभिवृति o विद्यार्थी गुरुनानक से संबंधित तथ्यों के प्रति सही निर्णय लेने की कोशिश कर सकेंगे।
o विद्यार्थी गुरुनानक से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के प्रति सकारात्मक एवं समीक्षात्मक दृष्टिकोण की भावना का विकास विकसित कर सकेंगे।
शिक्षण विधि एवं प्रविधि – व्याख्या एवं प्रदर्शन विधि व प्रश्नोतर प्रविधि
सहायक सामग्री – चित्र,लफेट फलक,चाक,डस्टर व अन्य कक्षा उपयोगी सामग्री
पूर्वज्ञान –विद्यार्थी “गुरुनानक का परिचय” के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं |
प्रस्तावना प्रश्न :–
अध्यापक क्रिया छात्र क्रिया
शाहजहाँ का सबसे पराक्रमी पुत्र कौन था ? औरंगजेब
औरंगजेब ने किस देश पर शासन किया था ? भारत पर
भारत में कौन-कौनसे धर्म प्रचलित हैं? हिन्दू, सिक्ख, जैन आदि।
सिक्ख धर्म की स्थापना किसने की थी ? गुरुनानक ने।
गुरुनानक के बारे में आप क्या जानते हैं ? विध्यार्थी उत्तर देने का प्रयास करेंगे
उद्देश्य कथन – विद्यार्थियों! आज हम ‘गुरुनानक का परिचय’ के विषय में विस्तारपूर्वक अध्ययन करेंगे |
प्रस्तुतिकरण:-
FIRST | FURTHER
ALL SUBJECTS LESSON PLAN PDF –
Leave a Reply